Monday 13 July 2015

समाज कहती जिसे विधवा नारी(हिन्दी)

समाज की संकीर्ण सोच पर बली,
तड़फती बिलखती पर कुछ न कहती,
क्या कसूर उस अभागन का !
समाज कहती जिसे विधवा नारी ।

जीवन संघर्ष करती  वह जीती,
और समाज के ताने सहती,
जिने का उसे अधिकार चाहिए,
उसकी अपनी मर्जी का संसार चाहिए ।

बहोत कचरा फैला है मन मे,
आवो आज बदल दें सोच,
उस अबला नारी को दें,
नई सोच की नई दिशा ।

विधवा शब्द मिटा दें धरती से,
उसको भी दें प्यार दुलार,
बहोत सह लिया सामाजिक प्रहार,
वो देख रही  खड़ी उड़ने को तैयार ।।

रचना
हेमंतकुमार मानिकपुरी
भाटापारा
जिला
बलौदाबाजार-भाटापारा
छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment