Monday 18 January 2016

दरख्त

ऊँचा दरख्त था
झाड़ फूँस से
इक आशियाना बना था
दो तीन अंडे
जब फूटे तो जीवन था
चोंच खोले नन्हे नन्हे
माँ की चोंच से
पेट भर रहे थे
तभी आवाज आई
खर खर खर खर...
माँ के होश उड़ गये
वो काट रहे थे
दरख्त को बेदर्दी से
बनाना था उनको
सड़क पे इक नई सड़क
कई घर टूट रहे थे
कई बेघर हो रहे थे
ये घर किसी का उजाड़कर
किसी के घरौंदे पर
सड़क बना रहे थे

रचना
हेमंतकुमार मानिकपुरी
भाटापारा
जिला
बलौदाबाजार-भाटापारा
छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment