टिड्डा का स्कूल
टिड्डा के स्कूल में ,
हाथी पढ़ने आया।
क ख ग घ देखकर,
हाथी जी घबराया।
गाना गाया नाच दिखाया,
हाथी जी पर सीख न पाया।
टिड्डा टीचर को गुस्सा आया,
छड़ी उडाकर एक लगाया।
रोया गाया हाथी घबराया ,
कभी नही फिर स्कूल आया।
हेमंत कुमार "अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़
नोट- रचना में मात्राओं का पालन नही किया गया है।
No comments:
Post a Comment