Thursday, 25 September 2025

आठ सौ स्क्वेयर फूट

आठ सौ स्क्वेयर फूट


घर वास्तव में
प्रेम और आवश्यकताओं का
एक गतिशील समूह है
प्रेम भी अनंत है
और आवश्यकताएं भी अनंत है
परंतु घर में 
परिश्रम अनंत नहीं है
इस लिए घर 
हमेशा उलझता और सुलझता हुआ
घर रहता है
कभी दीवारें दरकती हैं
कभी छत टपकता है
कभी पेंट भरभराता है
कभी दरवाजे का कें-कें, रें -रें 
बच्चों का ट्यूशन 
कालेज की फीस
हास्टल का चार्ज
घर का राशन
बिजली का बिल 
मां की दवाई...
इन सब का सामंजस्य 
हमेशा उलझा हुआ रहता है
प्रेम के ताने-बाने के संग
इस लिए 
आठ सौ स्क्वेयर फूट का घर भी
बहुत बड़ा घर होता है
इतना बड़ा कि
पूरे तीस दिन की सैलरी
पन्द्रह दिन में हांफ जाती है....

हेमंत कुमार 'अगम'
भाटापारा छत्तीसगढ़ 











No comments:

Post a Comment