पुनर्जन्म
मां की गर्भ से
जन्म होना
एक प्राकृतिक
चरण है
अपने होने को प्रमाणित
करने के लिए
जन्म लेने के बाद
एक बार और
जन्म लेना चाहिए
यह जन्म
आत्म विवेचन
के लिए होना चाहिए
यह जन्म
मानवता के
उत्कर्ष के लिए
होना चाहिए
कहीं ऐसा भी हो
जन्म हुआ नहीं
और आदमी
मर जाये......
हेमंत कुमार"अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment