Wednesday, 2 April 2025

जीवन और मृत्यु

जीवन और मृत्यु 


माता और पिता के
मिलने से 
एकाकार हुआ
फिर गर्भ में ही
उनसे अलग होता रहा
एक दिन 
पूर्णतः अलग हो गया
और स्वतंत्र हो गया
यही विन्यास है!!!
तो क्या विन्यास ही
जीवन है..???
और एकाकार होना 
मृत्यु है।



हेमंत कुमार "अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़ 

No comments:

Post a Comment