खटर-खटर
लंबी चोंच वाली
चिड़िया आती है
और दिन भर करती है
खटर- खटर, खटर- खटर
जाने उस पेड़ पर
क्या खोदती है
बस खोदती ही जाती है
खटर- खटर , खटर-खटर
तना सूखा कठोर है
पत्ते हैं न फल हैं
फिर भी रोज आकर करती है
खटर -खटर ,खटर -खटर
मैनै दादी से पूछा
वो बता रही थी
चिड़िया घर बना रही है
खटर -खटर, खटर -खटर।
हेमंत कुमार 'अगम'
भाटापारा छत्तीसगढ़
श्रेणी - अतुकांत
No comments:
Post a Comment