Monday, 25 August 2025

भाई बहन

कुछ समय को
आत्मसात कर लेना चाहिए 
और उस समय को खासकर 
जिस समय के साथ
अक्सर लुका छिपी 
हम खेलते रहे
कभी वह समय
उस पाले में होता
कभी वह समय
इस पाले में होता
पर उस एक समय के बीच में 
बहुत सारा समय
नोक-झोंक लिए रहता था
और उस नोंक-झोंक के बीच
एक चांटा और गाली 
रहतीं थी
और उस चांटा और गाली के बीच
भाई बहन का
प्यार रहता था
कितना सच्चा था 
वह प्यार
जिसमें 
लड़ाइयां थीं नोंक-झोंक थी
पर एक दूसरे के लिए
मर मिटने का 
संकल्प भी था.....

हेमंत कुमार 'अगम'
भाटापारा छत्तीसगढ़ 

No comments:

Post a Comment