डेथ सर्कल
आकाश के ऊपर भेड़ों के
कई झुंड दौड़ रहे थे
कोई काला कोई चितकबरा
कोई भूरा कोई सफेद झुंड
हवायें खेद रही थी उनको
चक्रवात के पैटर्न में
उन्हें पता ही नहीं था
इस अंतहीन यात्रा के बारे में
और वे सब दौड़ रहे थे
दौड़े जा रहे थे...
डेथ सर्कल पर
असर ये हुआ
उन भेड़ों की तरह
पृथ्वी पर भी
भेंड़ें
दौड़ रही थी
डेथ सर्कल पर...
हेमंत कुमार "अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment