Sunday, 6 April 2025

आदमी

जब से आदमी 
जंगल से भागकर
मैदानों में रहने लगा है
उसका स्वाद ही
बदल गया है
तब से आदमी
आदमी को
खा  रहा है
आदमी आदमखोर हो गया है
और उसने
सुसंस्कृत या सभ्य
दिखते रहने के लिए
सभ्यता और आधुनिकता 
का खाल पहन लिया है
पहले आदमी
जब नंगा रहता था
सही मायनों में
आदमी तब आदमी होता था......


हेमंत कुमार"अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़ 

No comments:

Post a Comment