Thursday, 17 April 2025

मैं और तुम

मैं और तुम

मैं और मेरा मैं
एक हो जाते हैं
कितनी आसानी से
मैं जो चाहता हूं
वहीं मेरा मैं भी चाहता है
तुम जो चाहते हो
वह तुम्हारा मैं चाहता है
तुम और तुम्हारा मैं
एक हो जाते हो
कितनी आसानी से
मैं केवल मेरा मैं चाहता हूं
और तुम केवल तुम्हारा मैं चाहते हो
मैं और तुम का
मिलना हम हो सकता है
पर मेरा मैं और तुम्हारा मैं
मध्यप्रदेश से गुजर रही
कर्क रेखा की तरह है.....


हेमंत कुमार "अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़ 

No comments:

Post a Comment