Sunday, 20 April 2025

तुम्हारा रहेगा क्या.....

मैं तुम्हारा 
साथ देना चाहता हूं
पर सोचता हूं
मेरा साथ पाकर
तुम कहीं तुम्हारी
वास्तविकता खो  न दो
डरता हूं
तुम्हारे भीतर जो
लय और ताल पनपेगा 
वह मेरे कदमों का ही
प्रतिरूप न हो जाये 
तुम्हारी चेतना
कहीं मेरे विचारों का
समर्थन न करने लगे
इस तरह से तो
तुम
मेरी तरह हो जाओगे
फिर तुम्हारे पास
तुम्हारा रहेगा क्या.....

हेमंत कुमार "अगम"
भाटापारा छत्तीसगढ़ 




No comments:

Post a Comment